छोटी हाइट, लेकिन इन एक्टर्स ने अपनी मेहनत से किया कमाल बॉलीवुड में कई एक्टर्स की हाइट कम है लेकिन ऐसे भी एक्टर है जिनकी हाइट काफी छोटी हैं हाइट कम होने के बाद भी अपनी एक्टिंग के दम पर कामयाबी हासिल की है हम बात कर रहे है लिलीपुट के नाम से फेमस एक्टर एमएम फारुकी जिनको आपने मिर्जापुर में भी देखा होगा एमएम फारुकी की हाइट है 4 फीट 7 इंच भूल भूलैया 3 में नजर आने वाले एक्टर अरुण कुशवाहा पहले यूट्यूब पर छोटे मियां के नाम से वीडियो बनाते थे, फिर वो फिल्मों में आ गए 4 फीट 5 इंच के है अरुण कुशवाहा वहीं ज्योति आमगे जो कि दुनिया की सबसे छाटी लड़की है, जिनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है ज्योति आमगे 2 फीट 0.6 इंच की है दूरदर्शन के कई शो में नजर आने वाले केके गोस्वामी की भी काफी कम हाइट है केके गोस्वामी की हाइट 3 फीट है