41 साल की एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने स्क्रीन से थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया है वो अकेले वेकेशन पर गई हुई हैं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला इन दिनों सोलो ट्रिप पर है शेफानी इन दिनों बाली में वेकेशन मना रही हैं अभिनेत्री आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर रही है अब एक्ट्रेस ने अपनी ट्रिप को लेकर खुलासा किया है शेफाली जरीवाला ने बताया मैं लगातार काम कर रही थी इसलिए मैंने ब्रेक लेने और खुद को समय देने का फैसला किया मैं समंदर की शौकीन हूं और यहां कुछ शानदार बीच हैं मेरे लिए ब्रेक लेने के लिए ये अच्छी जगह थी