शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम 14 दिसंबर,2001 में आई थी

इसमें शाहरुख खान के बेटे का रोल करने वाला बच्चा जिबरान खान है

शाहरुख खान के बेटे का रोल करने वाले बच्चे का ऑनस्क्रीन नाम कृष रायचंद था

जिबरान खान ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था

जिबरान खान ने रिश्ते,बड़े दिलवाले,क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता समेत कई फिल्म में काम किया है

जिबरान खान इश्क विश्क रिबाउंड से लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं

जिबरान खान 30 साल के हैं और फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं

जिबरान खान के इंस्ट्राग्राम हैंडल पर 250k फॉलोअर्स है

एक्टर के पिता का नाम फिरोज खान है

फिरोज खान ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया था