एक्ट्रेस को मिलते थे खून से लिखे खत, सुनाया खौफनाक किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ameeshapatel9

कहो ना प्यार है से अमीषा पटेल रातों रात स्टार बन गई थीं

Image Source: @ameeshapatel9

अमीषा पटेल के सादगी भरे अंदाज को देख लोग क्रेजी हो गए थे

Image Source: @ameeshapatel9

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने उन सभी अनुभवों को साझा किया

Image Source: @ameeshapatel9

एक्ट्रेस ने कहा कि कई फैन ऐसे थे जो उनकी फोटो मंदिर और चर्च में लेकर जाते थे और शादी करते थे

Image Source: @ameeshapatel9

फैंस उनके पास फोटो भेजते थे जिसमें सिंदूर लगा होता था, माला होती थी

Image Source: @ameeshapatel9

साथ ही फोटो पर लिखा रहता था कि तुम सिर्फ मेरी हो

Image Source: @ameeshapatel9

अमीषा ने बताया कि उन्हें फोटो के साथ हेट लेटर भी मिलते थे

Image Source: @ameeshapatel9

एक लेटर में लिख था तुम बॉबी देओल, सनी देओल के साथ कैसे काम कर सकती हो

Image Source: @ameeshapatel9

तुम सिर्फ मेरी हो सोनिया, मुझे खून से लिखे खत मिलते थे, ये सब बहुत अच्छा लगता था लेकिन उतना ही डरावना भी था

Image Source: @ameeshapatel9