कैलाश खेर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं सिंगर की आवाज के करोड़ों दीवाने हैं कैलाश खेर बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में से एक हैं 4 साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक में अपना टैलेंट दिखाना शुरू कर दिया था उन्होंने कुछ बच्चों को म्यूजिक भी सिखाए जिसके लिए कैलाश ने 50 रुपए फीस ली थी 50 रुपए से शुरू हुआ कैलाश खेर का सफर अब 35 मिलियन डॉलर है सिंगर कैलाश खेर की नेटवर्थ 35 मिलियन है कैलाश आज एक गाने के लिए 9-10 लाख रुपए चार्ज करते हैं साल 2017 में कैलाश खेर को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था कैलाश खेर ने फिल्मी दुनिया में गाना रब्बा इश्क ना होवे से अपने करियर की शुरुआत की इसके बाद उन्होंने ओ सिकंदर, तुझे मैं प्यार करूं, तेरी दीवानी जैसे कई सुपरहिट गाने गाए