अजय देवगन और रानी मुखर्जी रिश्ते में जीजा-साली हैं

रानी मुखर्जी रिश्ते में काजोल की चचेरी बहन लगती हैं

रानी मुखर्जी के दादा रवींद्र मोहन मुखर्जी और काजोल के दादा शशधर मुखर्जी सगे भाई थे

काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी चचेरे भाई थे

इस तरह से रानी और काजोल आपस में बहनें हुई

रानी मुखर्जी और काजोल आपस में भले ही बहनें हों

लेकिन दोनों के बीच खटास की खबरें खूब उड़ी हैं

रानी मुखर्जी का लगान फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से भी खास रिश्ता है

आशुतोष गोवारिकर रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं

आशुतोष गोवारिकर की पत्नी सुनीता डायरेक्टर अयान मुखर्जी की बहन हैं