इस एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर पति को कहा-जूता निकालकर मारूंगी काजोल ने अजय देवगन से शादी की है, इनकी जोड़ी फैंस बहुत पसंद करते हैं लेकिन एक बार नेशनल टीवी पर काजोल ने अजय को अपशब्द कहे और मारने की धमकी दी दरअसल, एक बार काजोल और अजय कॉफी विद करण में पहुंचे थे करण जौहर ने पूछा कि काजोल के संग कौन सा एक्टर अच्छा लगता है अजय ने इस पर कहा कि बतौर बेटा या फिर को-एक्टर अजय की इस बात पर काजोल चिढ़ गईं और उन्हें अपशब्द करने लगीं काजोल ने यहां तक कह दिया कि जूता निकालकर मारूंगी हालांकि, करण ने काजोल को रोका और कहा कि शो में ये सब नहीं लेकिन काजोल की बात सुन अजय देवगन सिर्फ मुस्कुरा रहे थे उन्होंने काजोल की बातों पर जरा भी रिएक्ट नहीं किया