प्रभास दीपिका और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है

कल्कि 2998 एडी सिनेमाघरों में उम्मीद से ज्यादा फरफॉर्म कर रही है

फिल्म को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है

इसी के साथ ये साइंस-फाई फिल्म हर दिन करोड़ का कलेक्शन दर्ज कर रही है

क्लकि को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और ये अपनी आधी से ज्यादा लागत वसूल कर चुकी है

हालांकि फिल्म की अब वीकडेज में गिरावट भी दर्ज की जा रही है

बावजूद इसके प्रभास की मूवी छप्परफाड़ कलेक्शन कर रही है

कल्कि 2898 एडी की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 95.3 करोड़ से खाता खोला था

वहीं अब फिल्म के 6ठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि ने छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 27.85 करोड़ की कमाई की है

इसी के साथ कल्कि 2898 एडी का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 371 करोड़ हो गया है

हिंदी में फिल्म के 6 दिनों कुल कलेक्शन142 करोड़ रहा वहीं कन्नड़ में 2.4 करोड़ और मलयालम में 12.4 करोड़