तलाक के बाद बुरी तरह से टूट गई थी ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kalkikanmani/Instagram

कल्कि ने एक पॉडकास्ट में बातचीत करते वक्त बताया कि अनुराग से तलाक के बाद उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा



कल्कि ने कहा 2013 में उन्होंने अनुराग से अलग होने का फैसला किया था लेकिन 2015 में दोनों ने इसे एक्सेप्ट किया था

Image Source: kalkikanmani/Instagram

उन्होंने बताया तलाक के बाद उनके पास रहने को कोई जगह नहीं थी और वह किराए के घर में रहती थी

Image Source: kalkikanmani/Instagram

कल्कि ने कहा अगर आप सिंगल हैं तो मुंबई जैसे शहर में आपको कोई घर नहीं देगा

Image Source: kalkikanmani/Instagram

उन्होंने कहा लोग एक्ट्रेस के साथ सेल्फी तो लेना चाहते हैं लेकिन घर देना नहीं चाहते

Image Source: kalkikanmani/Instagram

2020 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया

Image Source: kalkikanmani/Instagram

कल्कि ने कहा अनुराग कश्यप के साथ तलाक के बाद वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं

Image Source: kalkikanmani/Instagram

उन्होंने गाय हर्शबर्ग से 2024 में शादी की हैं और वह अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं

Image Source: kalkikanmani/Instagram

उनकी 4 साल की बेटी का नाम सप्पो है

Image Source: kalkikanmani/Instagram