बिग बॉस विनर की रेस में ये दो नाम हैं सबसे आगे बिग बॉस 18 इन दिनों टीवी पर और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है इसको लेकर कमाल राशिद खान ने कमाल की भविष्यवाणी की है केआरके ने ट्वीट में लिखा है-मैं सच में सरप्राइज्ड हूं बिग बॉस कंटेस्टेंट अभी भी श्योर नहीं हैं जबकि मैं श्योर हूं कि विवियन और करणवीर बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेगा करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के दमदार कंटेस्टेंट हैं वहीं सोशल मीडिया पर विवियन डीसेना को लेकर भी खूब चर्चे हैं विवियन की फैन फॉलोविंग काफी जबरदस्त है करणवीर और विवियन दोनों ही बिग बॉस 18 के दमदार कंटेस्टेंट्स हैं बिग बॉस 18 का फिनाले जनवरी के अंतिम हफ्ते में प्रसारित हो सकता है