कंगना ने राजनीति में एंट्री कर ली है

एक्ट्रेस को BJP ने हिमाचल के मंडी से चुनावी मैदान में उतारा है

हालांकि बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल के लिए राजनीति नई नहीं है

कंगना का सियासत से पुराना नाता है

दरअसल कंगना के परदादा सरजू सिंह रनौत विधायक थे

वहीं उनके दादा एक आईएएस ऑफिसर थे

कंगना का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था

एक्ट्रेस का ताल्लुक एक राजपूत फैमिली से हैं

कंगना के पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन हैं

इनकी मां आशा रनौत एक स्कूल टीचर हैं

वहीं बड़ी बहन बतौर मैनेजर कंगना के साथ काम कर चुकी हैं

फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार कंगना की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ है