घर से भागी ये हसीना,दर-दर भटकी,मिले धोखे

कंगना रनौत रूढ़ीवादी परिवार से आती हैं, जहां लड़कियों को पराया धन माना जाता है

जब कंगना 15 साल की हुई तो उन्हें दिल्ली जाने का मौका मिला

मैं घर से कुछ करने के इरादे से निकल गई

दिल्ली में वो अपनी एक दोस्त के यहां रहती थीं और थिएटर ज्वाइन कर ली थी

थिएटर की तरफ से कुछ लड़कियों को एक किसी विज्ञापन के लिए मुंबई जाना था

इस विज्ञापन शूट के दौरान ही उनपर अनुराग बासु की नजर पड़ी, उन्होंने ही कंगना को पहली फिल्म गैंगस्टर में लिया था

कंगना ने बताया था कि उन्हें आदित्य पंचोली ने काफी परेशान किया था

कंगना ने बताया कि उन्हें फ्लैट में बंद करके भी रखा गया था

जब वो पुलिस के पास गईं तब जाकर एक्टर ने कंगना का पीछा छोड़ा था