राहुल गांधी पर भड़कीं कंगना रनौत, इस चीज से कर दी तुलना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kanganaranaut

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो बाइट शेयर किया है

Image Source: @kanganaranaut

वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- आज राहुल गांधी द्वारा बीजेपी सांसदों पर संसद भवन में हमला किया गया

Image Source: @kanganaranaut

ये आदमी संसद भवन में अपनी बाइसेप्स और मसल्स दिखाने के लिए जिम ट्रेनर की तरह आता है

Image Source: @kanganaranaut

अब उन्होंने लोगों को धक्का देना और मुक्का मारना शुरू कर दिया है

Image Source: @kanganaranaut

कंगना ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक बात है कि सांसदों को टांके आए हैं, खून निकला है

Image Source: @kanganaranaut

तो उन्होंने ये पूरा झूठ फैलाया है, चाहे बाबा साहब आंबेडकर को लेकर हो या संविधान को लेकर हो

Image Source: @kanganaranaut

इनका झूठ हर बार पकड़ा गया है, हर बार जो है उसका पर्दाफाश किया गया है

Image Source: @kanganaranaut

लेकिन अब इनकी क्रूरता और हिंदा संसद भवन तक पहुंच चुकी है

Image Source: @kanganaranaut

देखिए आज इन्होंने ये काम किया है, धक्का दिया, उनको जो है खून निकला है, कंगना ने ये बयान न्यूज एजेंसी ANI को दिया है

Image Source: @kanganaranaut