केंद्रीय मंत्री एक्टर चिराग पासवान और भाजपा सांसद एक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियों में हैं

दरअसल कंगना और चिराग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना है

कल यानी 26 मई को कई फिल्मों और चुनावों के बाद, कंगान और चिराग एक बार फिर संसद में मिले

वीडियो में दोनों एक साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं

इस दौरान वे किसी बात को लेकर ठहाके लगाते हुए ताली मारते नजर आए

दोनों का यह खुशनुमा कैंडिड मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और खूब वायरल हो रहा है

एक तस्वीर में कंगना और चिराग एक दूजे का हाथ थामें अंदर जाते नजर आए

इन वीडियो और फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने चिरांगना नाम से हैशटैग भी बना डाला

लुक की बात करें तो कंगना लाइट येलो रंग की साड़ी में बेहद क्लासी लग रही थीं

वहीं कुर्ता और जीन्स पहनें नीली आखों वाले चिराग भी बेहद हैंडमस नजर आए