बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 90 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं

एक्ट्रेस के पास घर, गाड़ी, बैंक बैलेंस तो है ही, साथ ही करोड़ों की जूलरी भी है

बॉलीवुड की क्वीन बनते ही कंगना ने सबसे पहला काम अपनी कमाई को इंवेस्ट करने का किया

कंगना रनौत ने इंवेस्टमेंट के जरिए अपनी आने वाली जिंदगी को सिक्योर कर लिया है

एक्ट्रेस ने बहुत सारी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी खरीदी हुई हैं जिसका खुलासा उनके चुनावी हलफनामे के जरिए हुआ है

कंगना रनौत के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने साल 2008 में 50 LIC पॉलिसी खरीदी थीं

कंगना रनौत अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं, जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड है, इस प्रोडक्शन हाउस में कंगना के 9999 शेयर हैं

मणिकर्णिका स्पेस एलएलपी में कंगना के 99.95 पर्सेंट शेयर हैं जिसका टोटल कैपिटल अमाउंट 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्यादा है

कंगना ने अपने पिता को 28 करोड़ 79 लाख का भाई अक्षत को 70 लाख 98 हजार 381 रुपए का बहन रंगोली को 5 करोड़ से ज्यादा लोन दिया है

कंगना की तमाम प्रॉपर्टी, घर, जमीनें, गहनें और पॉलीसीज मिलाकर उनके पास कुल 28 करोड़ 73 लाख की इंवेस्टमेंट है