जब शादीशुदा एक्टर के प्यार में ये एक्ट्रेस कलाई काटने को थीं तैयार



कंगना रनौत का नाम एक दौर में शादीशुदा अजय देवगन संग जुड़ा था

Image Source: @kanganaranaut

दोनों फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के सेट पर एक-दूजे के करीब आए

Image Source: @kanganaranaut

कई मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत और अजय देवगन एक-दूसरे को कैजुअली डेट कर रहे थे

Image Source: @kanganaranaut

ये खबरें आईं कि अजय देवगन अपनी फिल्मों में कंगना को कास्ट करने के लिए मेकर्स पर दबाव बना रहे हैं

Image Source: @kanganaranaut

इसी वजह से कंगना को रास्कल और तेज में एक्टर के साथ कास्ट किया गया

Image Source: @kanganaranaut

अजय और कंगना के अफेयर की खबरें काजोल के कानों तक पहुंचीं तो उन्होंने सख्त कदम उठाने का इरादा कर लिया

Image Source: @kanganaranaut

काजोल ने अजय को साफ लफ्जों में कह दिया कि अगर उन्होंने कंगना के साथ काम किया तो वे उन्हें छोड़ देंगी

Image Source: @kanganaranaut

ऐसे में अजय क्या ही करते, उन्होंने फैमिली को चुना और कंगना से दूरी बनानी शुरू कर दी

Image Source: @kanganaranaut

कंगना अजय के प्यार में दीवानी हो गई थीं कि नशे की हालत में एक्टर से कहा कि इस रिश्ते के बारे में नहीं सोचा तो वो हाथ की नस काट लेंगी

Image Source: @kanganaranaut

लेकिन अजय ने हालात को संभाल लिया और फिर वक्त के साथ-साथ दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर अपनी राहें अलग कर लीं

Image Source: @kanganaranaut