फिल्म हिट होने के बाद भी क्यों हैरेस हुई थीं कंगना रनौत ? कंगना रनौत इन दिनों अपने आने वाली फिल्म इमरजेंसी के लिए चर्चा में हैं बेबाक अंदाज वाली कंगना ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है एक्ट्रेस ने कहा आउट्साइडर होने की वजह से उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है एक्ट्रेस ने कहा उन्हें फिल्म फर्टेनिटी में 'बड़े बाप की बेटी' नहीं होने के चलते हैरासमेंट का सामना करना पड़ा कंगना ने कहा साल 2014 से पहले अगर आप मेरा ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो सब यही कहेंगे कि वो बहुत अंडर यूटिलाइज्ड है जैसे ही 2014 में मेरी फिल्म हिट हुई तो सबसे पहला रिएक्शन तो ये था कि यार ये तो छोटे से गांव से है इसके लिए तो बहुत ज्यादा सफलता हो गई कोई बड़े बाप की बेटी होती तो अलग बात है कंगना रनौत ने कहा मुझे ऐसा लगने लगा कि काश मुझे भगवान सफल ही नहीं बनाता उसके बाद थोड़ी-थोड़ी चीजें बेहतर होने लगीं