कपिल शर्मा ने एटली को क्या कह दिया कि होने लगे ट्रोल? कॉमेडियन ने ऐसे दिया जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kapilsharma/Instagram

पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में एक्टर्स आते है अपनी फिल्में प्रमोट करने

Image Source: kapilsharma/Instagram

दरअसल कपिल शर्मा के शो में हाल ही में बेबी जॉन के प्रोड्यूसर एटली पहुंचे थे

Image Source: Instagram

वहीं शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें कपिल एटली से मजाक करते दिख रहे हैं

Image Source: Instagram

इसके बाद लोगों ने कपिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया

Image Source: kapilsharma/Instagram

मामला ये था कि कपिल कहते हैं कि एटली छोटी उम्र के हैं और वो इतने बड़े प्रोड्यूसर,डायरेक्टर बन गए

Image Source: kapilsharma/Instagram

कपिल पूछते हैं कि क्या कभी ऐसा हुआ कि किसी स्टार से मिलने गए और उन्होंने पहचाना ना हो और पूछ दिया कि एटली कहां हैं

Image Source: kapilsharma/Instagram

इस पर एटली ने जवाब दिया कि वह समझ रहे हैं कि वह क्या कहना चाह रहे हैं

Image Source: Instagram

एटली ने कहा कि इंसान का चेहरा नहीं बल्कि दिल देखकर जज किया जाना चाहिए

Image Source: Instagram

कपिल ने ट्विटर पर लिखा है डियर सर क्या आप प्लीज मुझे बता सकते हैं कि मैंने कब और कहां लुक्स के बारे में बात की

Image Source: kapilsharma/Instagram

कपिल शर्मा ने आखिरी में लिखा सोशल मीडिया पर प्लीज नफरत मत फैलाइए धन्यवाद

Image Source: kapilsharma/Instagram