हंसी रोक नहीं पाए लोग, रूमर्ड गर्लफ्रेंड खुशी को लेकर कपिल ने वेदांग से किया ऐसा मजाक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

वेदांग रैना इन दिनों आलिया भट्ट संग जिगरा फिल्म को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: instgram/@sadabahar_hindi_geet

हाल ही में वे आलिया के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे

Image Source: instgram/@sadabahar_hindi_geet

इस दौरान द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में कपिल की टीम ने सभी को खूब हंसाया

Image Source: instgram/@sadabahar_hindi_geet

इसी शो के दौरान कपिल ने वेदांग से कुछ ऐसा मजाक किया कि सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए

Image Source: instgram/@sadabahar_hindi_geet

दरअसल पिछले काफी समय से खुशी कपूर और वेदांग के अफेयर के चर्चे हैं

Image Source: khushikapoor-instgram

एक सेगमेंट के दौरान कपिल ने वेदांग से पूछा

क्या इस बात की खुशी है कि आप आलिया के साथ काम कर रहे हैं या आपको दुख है कि काम तो कर रहा हूं

Image Source: instgram/@sadabahar_hindi_geet

लेकिन भाई बना हूं, इस पर वेदांग रैना ने जवाब दिया नहीं, खुशी है बिल्कुल

इस पर कपिल ने पूंछा आपको खुशी कहां मिलती है सबसे ज्यादा

Image Source: instgram/@sadabahar_hindi_geet

इस पर वेदांग ब्लश करते हुए चुप रह गए और वहां मौजूद सभी लोग जोरों से हसंने लगे

Image Source: instgram/@sadabahar_hindi_geet