करण जौहर शाहरुख को इंडस्ट्री में अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं बतौर एक्टर-डायरेक्टर भी दोनों ने साथ कईं हिट फिल्में दी हैं हाल ही मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में करण ने दोनों से जुड़ी कईं दिलचस्प बातें बताईं करण ने बताया कि दोनों को साथ विश्वास और दोस्ती लाती है पैसा नहीं उन्होंने ये भी बताया कि दोनों के बीच कोई मनी कॉन्ट्रैक्ट नहीं है करण ने बताया कि शाहरुख ने ऐ दिल है मुश्किल में बिना किसी फीस के कैमियो दिया था और तो और ब्रह्मास्त्र जैसी मूवी में 14 दिन तक लगातार शूटिंग की और उसके लिए भी शाहरुख ने कोई फीस चार्ज नहीं की करण भी शाहरुख के एक बार कहने पर फ्लाइट पकड़ कर उनकी हेल्प करने आए और उनकी फिल्म रावन के एक हिस्से को डायरेक्ट भी किया