करीना कपूर का स्टाइलिश अवतार वायरल दशहरा का दिन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर एक अलग माहौल देखने को मिला जिसे बॉलीवुड की बेबो ने बनाया है दशहरा के त्योहार को और खास बनाने के लिए करीना ने फैेस को दशहरा विश किया है करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फोटो शेयर कर केप्शन दिया- हैप्पी दशहरा बैंगनी कलर के लहंगे में बेबो काफी कमाल लग रही है उनका अंदाज देखते ही बन रहा है फैंस को तस्वीर खूब पसंद आ रहा है, जमकर कमेंट कर रहे हैं करीना कपूर की फिल्म सिंघम अगेन दिवाली, 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी सिंघम 3 में करीना एक्शन करती नजर आएंगी