सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह संग कैसा है करीना कपूर का रिश्ता? अमृता सिंह से तलाक लेने के कुछ साल बाद सैफ ने करीना को अपना हमसफर बना लिया था इन दिनों करीना कपूर खान का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है एक इंटरव्यू में करीना ने अमृता सिंह के बारे में दिल खोलकर बात की करीना ने पीपल मैगजीन से कहा था कि मैं इस बात की इज्जत करती हूं कि सैफ पहले शादीशुदा थे उनके दो बच्चे हैं मैं अमृता सिंह की फैन रही हूं करीना ने कहा था कि वे अमृता से कभी मिली नहीं लेकिन वे उनको फिल्मों से जानती हैं करीना ने कहा था कि मेरी जिंदगी में उनके लिए हमेशा एक अहम जगह रहेगी क्योंकि वो सैफ की पहली वाइफ और उनके बच्चों की मां हैं