ऑस्कर में गई लापता लेडीज तो खुशी से झूमीं करीना कपूर, दी बधाई लापता लेडीज इस साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला इस फिल्म के कंटेंट को खूब सराहा गया अब फिल्म की भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऑफिशियल एंट्री हो गई है ऑस्कर 2024 के लिए भेजे जाने पर लापता लेडीज की टीम खुशी से फूले नहीं समा रही है लापता लेडीज को ऑस्कर्स में भेजे जाने पर करीना कपूर ने भी खुशी जाहिर की है एक पोस्ट के साथ रिएक्ट करते हुए बेबो ने लिखा महान कहानियों को महान पहचान मिलनी चाहिए बधाई हो किरण राव और आमिर खान आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने फिल्म के कलाकारों को भी टैग किया