आज करीना कपूर और करिश्मा कपूर की मां और दिग्गज एक्ट्रेस बबीता कपूर का बर्थडे है

बबीता अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं

एक्ट्रेस के खास दिन पर सभी उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं

बबीता 70 के दशक की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थी

वहीं करीना के दोनों लाडले तैमूर और जेह ने भी अपनी नानी मां को विश किया

तैमूर-जेह ने स्पेशल कार्ड बना कर अपनी नानी को क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है

इसकी झलक करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं

एक फोटो में तैमूर अपनी नानी मां के लिए कार्ड पर स्पेशल मैसेज लिखते दिखाई दिये हैं

वहीं नन्हें जेह भी कार्ड पर कुछ बनाते नजर आए

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा

हमारी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी मां