ना निकाह, ना सात फेरे फिर कैसे इस सुपरस्टार एक्ट्रेस ने की शादी करीना कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं करीना कपूर ने सैफ अली खान के संग शादी की है करीना कपूर पंजाबी हिंदू हैं, वहीं सैफ मुस्लिम हैं करीना कपूर और सैफ अली खान की उम्र में भी काफी फासला है करीना उम्र में सैफ से पूरे 10 साल छोटी हैं करीना कपूर और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी रचाई लेकिन करीना ने सैफ संग ना तो निकाह किया और ना सात फेरे लिए करीना और सैफ ने बीच का रास्ता निकाला उन्होंने एक-दूसरे के धर्मों को अपनाते हुए कोर्ट मैरिज कर ली