करीना कपूर 21 फरवरी 2021 को दूसरे बेटे की मां बनी थीं दूसरे बेटे यानी जेह के जन्म के वक्त वो काफी डरी हुई थीं करीना ने बताया था कि उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी बहुत ही ज्यादा कठिन थी क्योंकि उस दौरान कोविड-19 का प्रकोप पीक पर था करीना ने बताया कि जेह को अस्पताल से बाहर ले जाने की उन्हें खुशी नहीं, बल्कि टेंशन थी उस वक्त करीना को ब्रेस्टफीडिंग के लिए भी डर लग रहा था क्योंकि उन्हें जब दूसरा बेटा हुआ तो ज्यादा दूध नहीं हो रहा था उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनका शरीर खिंच रहा है करीना को लगने लगा था कि उनका पैर जैसे 100 किलो का हो गया है खुद को आईने में देख करीना सोच रही थीं कि क्या वो कभी पहले जैसे हो पाएंगी