करिश्मा कपूर बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा हैं

लोग उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने हैं

एक्ट्रेस ने 2016 में अपने हसबैंड संजय कपूर से तलाक ले लिया था

जिसके बाद से वह अपने लग्जरियस अपार्टमेंट में रहती हैं

ये अपार्टमेंट मुंबई के खार इलाके में मौजूद है

घर की अंदरूनी खूबसूरती तो देखते ही बनती है

दीवारों को तस्वीरों के शानदार कलेक्शन से सजाया हुआ है

रोशनी के लिए एक्ट्रेस के घर में बड़ी विंडोज मौजूद हैं

करिश्मा के घर से बाहर का शानदार व्यू दिखता है

घर का फर्नीचर भी काफी कोजी और क्लासी है