90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित

दोनों डांस दीवाने के सेट पर दिल तो पागल है के म्यूजिकल डांस ऑफ एन्वी पर थिरकती नजर आईं

इसी दौरान करिश्मा ने माधुरी दीक्षित संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया

एक्ट्रेस ने खुलासा किया वो माधुरी के डांस की शुरू से ही बहुत बड़ी फैन रही हैं

एक्ट्रेस का कहना है वह स्कूल से आकर माधुरी दीक्षित के एक दो तीन गाने के स्टेप्स करने की कोशिश करती थीं

माधुरी दीक्षित संग दिल तो पागल है में काम करना करिश्मा के लिए सौभाग्य था

1997 की फ़िल्म दिल तो पागल है में दोनों ने एक दूसरे को अपने डांस से टक्कर दी थी

ऑडियंस को आज भी यह डांस सीक्वेंस उतनी ही पसंद है जितनी तब थी

बता दें, माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म अबोध से डेब्यू किया था

वहीं, करिश्मा कपूर ने 1991 में प्रेम कैदी से बॉलीवुड में एंट्री की