जब कार्तिक पर लगा था महिला विरोधी होने का आरोप? लोगों ने सुनाई थी खरी-खोटी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kartikaaryan/Instagram

2020 में लॉकडाउन के वक्त उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी बहन को रोटी न बनाने को लेकर सजा दी थी

Image Source: kartikaaryan/Instagram

इस वीडियो को देखकर लोगो भड़क गए और उन्हें महिला विरोधी घोषित कर दिया था

Image Source: kartikaaryan/Instagram

इस विवाद ने इतनी तेज रफ्तार पकड़ ली थी की उनको अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ गया था

Image Source: kartikaaryan/Instagram

उनका ये वीडियो दो भाई - बहन के बीच हो रही नोक - झोंक को दर्शा रहा था लेकिन लोगो ने इसे नेगेटिव ले लिया था

Image Source: kartikaaryan/Instagram

वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से भी कई बार विवादों में फंस चुके हैं

Image Source: kartikaaryan/Instagram

करण और कार्तिक आर्यन का झगड़ा हुआ था इसलिए उनके हाथ से दोस्ताना 2 चली गई थी

Image Source: karanjohar/Instagram

भूल भुलैया की सक्सेस के बाद एक बार फिर करण जौहर और कार्तिक आर्यन को एक साथ देखा गया था

Image Source: kartikaaryan/Instagram

उनके फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि उनके बीच अब सब कुछ ठीक होता हुआ नजर आ रहा है

Image Source: kartikaaryan/Instagram

कार्तिक आर्यन जल्दी ही राज शांडिल्य और संदीप की फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं

Image Source: kartikaaryan/Instagram