अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया अपने अलग अंदाज से लोगों के दिलों पर राज कर रही है

उर्वशी ने कई टीवी शोज में काम किया है

वे कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभा कर फेमस हुई थीं

उर्वशी ने कभी सौतन कभी सहेली,मेंहदी तेरे नाम की,जस्सी जैसी कोई नहीं से शोहरत पाई

उन्होने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है

उर्वशी की मलयालम एडल्ट फिल्म स्वपनम और चुंबन से काफी नाम कमाया था

एक्ट्रेस की निजी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही है

16 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी

इसके डेढ़ साल के अंदर ही उर्वशी दो जुड़वा बच्चों की मां बन गई थीं

उर्वशी ढोलकिया की जल्द ही शादी टूट गई और उन्होने दोनो बच्चों को अकेले पाला