Oral सीन से हिट हुई ये एक्ट्रेस, तीनों खान संग कर चुकी है काम कैटरीना कैफ ने अपने दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई फिल्म हो या पर्सनल लाइफ कैटरीना हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं कैटरीना ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली थी उन्हें हिंदी नहीं आती थी कैटरीना ने खूब मेहनत की और हिंदी में अपनी पकड़ बनाई अपने करियर में कैटरीना ने सलमान, शाहरुख और आमिर तीनों खान संग काम किया अपने करियर में कैटरीना ने कई बार इंटीमेट सीन्स दिए हैं लेकिन अपनी पहली ही फिल्म बूम में उन्होंने ओरल सीन दिया एक इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा था कि उन्हें गुलशन ग्रोवर संग इस सीन को करने का पछतावा है दरअसल, इस सीन के लिए उन्हें गुलशन ग्रोवर के संग पूरे 2 घंटे के लिए कमरे में बंद कर दिया गया