ब्रेकअप के बाद इन सितारों ने अपने एक्स पर की थी इल्जामों की बौछार

रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर पर चीटिंग के आरोप लगाए थे

कैटरीना कैफ ने भी रणबीर से अलग होने के बाद उन पर कई आरोप लगाए थे

कंगना रनौत को भी अक्सर ऋतिक रोशन पर कई गंभीर इल्जाम लगाते देखा गया है

ईशा मालवीय ब्रेकअप के बाद समर्थ जुरैल पर कई बार कमेंट कर चुकी हैं

वहीं, समर्थ जुरैल भी ईशा पर मौकापरस्त का इल्जाम लगा चुके हैं

ईशा के ही एक्स अभिषेक कुमार कई बार एक्ट्रेस पर कीचड़ उछाल चुके हैं

ब्रेकअप के बाद दिव्यांका त्रिपाठी ने शरद मल्होत्रा पर धोखा देने का आरोप लगाया था

काम्या पंजाबी ने भी करण पटेल पर धोखा–धड़ी का आरोप लगाया था

बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई ने एक्स अरहान पर इमोशनली यूज करने का आरोप लगाया था