किसिंग हो या इंटिमेट, कैटरीना के ये सीन्स आज भी है हिट कटरीना कैफ ने अपने इंटीमेट और किसिंग सीन से इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया था एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म बूम से की थी इस फिल्म में उनका किस सीन काफी फेमस हुआ उन्होंने फिल्म दे दना दन के गाने, गले लग जा में अक्षय कुमार संग बारिश में जमकर इंटीमेट सीन दिए थे जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक संग कटरीना ने लिप-लॉक किया जिसके बाद सिनेमाघरों में जमकर सीटियां गूंजी थीं बैंग बैंग में भी कैटरीना इंटीमेट हुईं थीं फिल्म में ऋतिक संग उनकी कमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था जब तक है जान में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान संग एक से एक इंटिमेट और लव सीन शूट किए थे पर्दे पर किंग खान और कैट के लव सीन ने धमाल मचाया था