कभी नौकरी के लिए दर-दर भटके, फिर कैसे हुई एक्टिंग की दुनिया में एंट्री? केके मेनन ने 2 अक्टूबर को 58 साल के हो चुके हैं आइए जानते हैं कई फिल्मों में काम कर चुके केके मेनन के बारे में केके मेनन ने MBA के बाद नौकरियां तलाशनी शुरू किया, लेकिन नौकरी नहीं मिली इसके बाद थियेटर की दुनिया में कदम रखा उनका पहला बड़ा ब्रेक महात्मा वर्सेज गांधी नामक नाटक से मिला इसमें उन्होंने दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया अभिनेता ने प्रधान मंत्री, लास्ट ट्रेन टू महाकाली, जेबरा 2 जैसे शोज में काम किया है केके टीवी शो के अलावा वेब सीरीज और फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं अभिनेता जब थिएटर कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से शादी की