गले में मंगलसूत्र की जगह पीला धागा क्यों पहनती हैं एक्ट्रेस? बेबी जॉन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी की थी शादी के तुरंत बाद कीर्ति अपनी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में जुट गईं इस दौरान न्यूली मैरिड कीर्ति मंगलसूत्र की जगह गले में पीले कलर का धागा पहने नजर आईं कीर्ति सुरेश ने गालता इंडिया के साथ बात करते हुए इसकी वजह बताई कहा हमें पवित्र धागा नहीं उतारना चाहिए आपको इसे एक डिसाइडेड डेट तक नहीं उतारना चाहिए और आप इसे कुछ दिनों के बाद इसे सोने की चेन में बदल देते हैं आगे उन्होंने ने कहा कि अगर एक सप्ताह या 10 दिनों में कोई शुभ दिन होता है तो मैं इसे सोने की चेन में बदल देती कीर्ति ने बताया कि मैं तब तक इसे पहनूंगी और इसे पहने का रूल है कि आपकी चेस्ट को छूना चाहिए लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें कोई शुभ दिन मिला है और इसकी डेट जनवरी के आखिरी में है वो कहती है कि मुझे ये अच्छा लगता है मुझे खुशी है कि मैं इसे दिखा रही हूँ