गले में मंगलसूत्र की जगह पीला धागा क्यों पहनती हैं एक्ट्रेस?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

बेबी जॉन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी की थी

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

शादी के तुरंत बाद कीर्ति अपनी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में जुट गईं

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

इस दौरान न्यूली मैरिड कीर्ति मंगलसूत्र की जगह गले में पीले कलर का धागा पहने नजर आईं

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

कीर्ति सुरेश ने गालता इंडिया के साथ बात करते हुए इसकी वजह बताई कहा हमें पवित्र धागा नहीं उतारना चाहिए

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

आपको इसे एक डिसाइडेड डेट तक नहीं उतारना चाहिए और आप इसे कुछ दिनों के बाद इसे सोने की चेन में बदल देते हैं

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

आगे उन्होंने ने कहा कि अगर एक सप्ताह या 10 दिनों में कोई शुभ दिन होता है तो मैं इसे सोने की चेन में बदल देती

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

कीर्ति ने बताया कि मैं तब तक इसे पहनूंगी और इसे पहने का रूल है कि आपकी चेस्ट को छूना चाहिए

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें कोई शुभ दिन मिला है और इसकी डेट जनवरी के आखिरी में है

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram

वो कहती है कि मुझे ये अच्छा लगता है मुझे खुशी है कि मैं इसे दिखा रही हूँ

Image Source: keerthysureshofficial/Instagram