पैप्स से इस एक्ट्रेस को लगता है डर, छोड़ दिया था मुंबई आना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @keerthysureshofficial

कीर्ति सुरेश इन दिनों बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं

Image Source: @keerthysureshofficial

हाल ही में कीर्ति ने पैप्स के संग हुए अपने डरावने अनुभव को शेयर किया

Image Source: @keerthysureshofficial

हाल ही में कीर्ति ने इस डरावने अनुभव को शेयर किया

Image Source: @keerthysureshofficial

हाल ही में कीर्ति का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे पैप्स ने गलत एंगल से कैप्चर किया था

Image Source: @keerthysureshofficial

कीर्ति ने कहा कि उन्हें पैप्स से डर लगता है, वो अपने अपीयरेंस को लेकर नर्वस हो जाती हैं

Image Source: @keerthysureshofficial

कीर्ति ने कहा कि एक बार उन्होंने मुंबई आने का प्लान भी कैंसिल कर दिया था

Image Source: @keerthysureshofficial

कीर्ति ने कहा कि एक्टर होने के नाते अटेंशन चाहिए होता है, लेकिन ऐसा नहीं कि कहीं भी मिल जाओ सैलून हो, शॉप हो

Image Source: @keerthysureshofficial

कीर्ति ने कहा कि साउथ में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है

Image Source: @keerthysureshofficial

कीर्ति ने कहा कि मुंबई आना तो मेरे लिए नाइटमेयर जैसा है, क्योंकि समझ नहीं आता कि क्या पहनें, टेंशन होती है

Image Source: @keerthysureshofficial

कीर्ति ने कहा कि आइडेंटीटी बहुत जरूरी है लेकिन आपके कम्फर्ट से कॉम्प्रोमाइज करके नहीं

Image Source: @keerthysureshofficial