इस एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूते थे, हाथ दबाकर कहते थे ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @isha_konnects

बॉलीवुड में ईशा कोप्पिकर 'खल्लास गर्ल' के नाम से भी मशहूर हैं

Image Source: @isha_konnects

हालांकि पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं

Image Source: @isha_konnects

वहीं अब हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर डरा देने वाला किस्सा शेयर किया

Image Source: @isha_konnects

ईशा ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कास्टिंग काउच का हैरान कर देने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया

Image Source: @isha_konnects

उन्होंने बताया कि ये उस दौर की बात है जब वो इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थी

Image Source: @isha_konnects

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन दिनों में एक बड़े एक्टर ने उनसे अकेले में मिलने की बात कही थी

Image Source: @isha_konnects

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि कई बार तो एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी ने भी उन्हें गलत तरीके से छूते

Image Source: @isha_konnects

ईशा ने बताया कि, ‘अगर आपके पास वैल्यूज हैं, तो फिर आपके लिए इस फील्ड में काम करना मुश्किल है

Image Source: @isha_konnects

जब ईशा 18 साल की थीं तो एक एक्टर और सेक्रेटरी ने कॉल करके कहा- तुम्हें काम करना है तो एक्टर्स के साथ 'दोस्ताना' रखना होगा

Image Source: @isha_konnects