खुशी कपूर का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है

वेस्टर्न हो या इंडियन वो किसी भी लुक को आसानी से कैरी कर लेती हैं

हाल ही में खुशी को बेहद कैजुअल लुक में भी स्पॉट किया गया

प्लेन व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैन्ट्स में खुशी काफी अच्छी लग रही थीं

बालों को उन्होंने पोनीटेल में कैरी किया

बिना किसी मेकअप के इस लुक में खुशी काफी स्टनिंग लग रही थीं

इस लुक में खुशी ने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए

उनके इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं

खुशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत द आर्चीज से की थी

इसमें उनकी एक्टिंग को ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे