कियारा आडवाणी ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है

कियारा तो ऐसे कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन असल मायने में उन्हें पहचान फिल्म 'कबीर सिंह' से हासिल हुई

कियारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

कियारा के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं, जो उन पर जमकर प्यार बरसाते हैं

कियारा ने अपने फैन से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताया था, जिसे सुन सभी शॉक रह गए थे

कियारा ने बताया था कि वे मुंबई के एक हाई राइज अपार्टमेंट में रहती हैं

उन दिनों वे मुंबई के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रह रही थीं, जहां एक दिन उनका फैन घुस आया

कियारा बिल्डिंग में काफी उंचाई पर रहती थीं और उनका फैन उनसे मिलने बिल्डिंग के ऊपर उनके दरवाजे के बाहर आ गया था

कियारा ने बताया कि जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो वे फैन को देखकर घबरा गईं, पूछने पर शख्स ने बताया कि वे सारी सीढ़ियां चढ़कर इतनी ऊपर आया है

फैन पसीने से लतपथ था. फैन का अपने लिए प्यार देखकर एक तरफ कियारा जहां खुश भी हुईं, वहीं दूसरी तरफ काफी डर भी गई थीं

Thanks for Reading. UP NEXT

कल्कि 2898 एडी के लिए प्रभास, दीपिका पादुकोण ने वसूली इतनी फीस

View next story