कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं

हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना कियारा के लिए आसान नहीं था

लेकिन इस दौरान ये भी कहा गया कि बॉलीवुड में कियारा को काम सलमान खान संग जान पहचान की वजह से मिली

कियारा ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया था

कियारा ने कहा कि सलमान संग जान-पहचान की वजह से काम मिला ये सोचना गलत है

कियारा ने कहा कि अगर ऐसा हुआ होता तो वो पहली फिल्म के बाद ढाई साल बेरोजगार न बैठी होतीं

कियारा की पहली फिल्म फगली फ्लॉप रही थी

उसके बाद इंडस्ट्री ने कियारा से किनारा करना शुरू कर दिया था

कियारा ने बताया कि उन्हें पहली फिल्म फगली आसानी से मिल गई थी

लेकिन दूसरी फिल्म में काम पाने के लिए उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा