क्या कियारा हैं स्टार किड, सलमान संग है कैसा रिश्ता? 2014 में कियारा ने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तब से अब तक कियारा काफी लम्बा सफर तय कर चुकी हैं कियारा प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं कियारा के बारे में उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या वो स्टार किड हैं बता दें नहीं कियारा के पिता जगदीप आडवाणी पेशे से बिजनेसमैन हैं तो वहीं कियारा की मां जेनेवीव जाफरी टीचर हैं वहीं फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि कियारा का सलमान से क्या कनेक्शन है रिपोर्ट कि मानें तो कियारा की मौसी शाहीन जाफरी कभी सलमान की गर्लफ्रेंड थीं कियारा के करियर के शुरुआती दिनों में सलमान ने उन्हें गाइड किया था