कियारा आडवाणी ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है असल मायने में उन्हें पहचान फिल्म कबीर सिंह से हासिल हुई कियारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं कियारा ने एक बार ऐसा किस्सा बताया था जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था दरअसल, कियारा ने अपने एक क्रेजी फैन का हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया था उन दिनों वे मुंबई के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रह रही थीं, जहां एक दिन उनका फैन घुस आया कियारा बिल्डिंग में काफी उंचाई पर रहती थीं और उनका फैन उनसे मिलने बिल्डिंग के ऊपर उनके दरवाजे के बाहर आ गया था कियारा ने बताया कि जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो वे फैन को देखकर घबरा गईं पूछने पर शख्स ने बताया कि वे सारी सीढ़ियां चढ़कर इतनी ऊपर आया है, फैन पसीने से लतपथ था फैन का अपने लिए प्यार देखकर एक तरफ कियारा जहां खुश भी हुईं, वहीं दूसरी तरफ काफी डर भी गई थीं