इस्कॉन मंदिर में किम कार्दशियन ने गरीब बच्चों को खिलाया खाना, देखें फोटोज किम कार्दशियन अनंत-राधिका की शादी के लिए भारत आई थीं जहां उन्होंने अपने लुक से सबको दीवाना बना दिया अब एक और वजह से किम फिर चर्चा में आ गई हैं किम और उनकी बहन क्लोई को इस्कॉन मंदिर में देखा गया किम ने मंदिर में गरीब बच्चों को अपने हाथों से खाना परोसा उनके साथ वहां फेमस इन्फ्लुएंसर जय शेट्टी भी नजर आए मंदिर में किम ने ऑरेंज ड्रेस के साथ ये ट्रेडिशनल दुपट्टा ओढ़ा वहीं क्लोई व्हाइट कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगीं किम और क्लोई को खाना परोसते देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं