किस्मत से शोले तक, लंबे समय तक पर्दे पर लगी रहीं ये फिल्में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की शोले मुंबई के मिनर्वा थिएटर में 5 साल तक लगी रही थी ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की कहो ना प्यार है एक साल तक पर्दे पर थी 1995 में रिलीज हुई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगा आज भी मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में लगी है 1943 में आई अशोक कुमार और मुमताज की फिल्म किस्मत कलकत्ता के रॉक्सी सिनेमा में 3 साल तक चली मुगल-ए-आजम भी तीन सालों तक थिएटर्स में लगी रही थी भाग्यश्री की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया करीब एक साल तक पर्दे पर लगी रही थी हम आपके हैं कौन 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म है जो 1 साल तक पर्दे पर लगी रही थी राज कपूर की बरसात दो सालों तक सिनेमाघरों में चली थी शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें भी 50 हफ्तों तक कई सिनेमाघरों में लगी रही थी