सलमान खान को तो हर कोई जानता है चलिए उनकी क्वालिफिकेशन के बारे में भी जान लेते हैं

सलमान खान ने सिंधिया स्कूल ग्वालियर से कुछ साल पढ़ाई की

उसके बाद सलमान का एडमिशन बांद्रा मुंबई के सेंट जेवियर्स काॅलेज में हो गया

यहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और बीच मे काॅलेज छोड़ दिया

काॅलेज छोड़ने के बाद सलमान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कुछ समय काम किया

सलमान ने 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की

भाई ने 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया

फिल्मों में एक्टर बनने से पहले सलमान ने तीन स्क्रिप्ट भी लिखी हैं

साल 2007 में सलमान खान ने बीइंग हयूमन फाउंडेशन बनाया

इस फाउंडेशन ने भारत में वंचित लोगों की एजुकेशन और हेल्थ केयर को सपोर्ट करने के लिए काम किया है