छोटे पर्दे की चहेती एक्ट्रेस हैं रूपाली गांगुली एक्ट्रेस का सीरियल अनुपमा हर घर में देखा जाता है अनुपमा सीरियल टीआरपी रेटिंग में टॉप पर रहता है अनुपमा उर्फ रूपाली छोटे पर्दे की सुपरस्टार हैं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अनुपमा का रोल कैसे मिला रूपाली ने कहा वो राकेश बेदी के साथ इंदौर में अपना प्ले कर रही थी इस प्ले के दौरान उन्हें कॉल आया था एक्ट्रेस ने कहा मैं महाकाल मंदिर में बैठी थी तभी मुझे अनुपमा शो के लिए कॉल आया था रूपाली ने रात के 12 बजे तक अपना ऑडिशन भेज दिया था साथ ही रूपाली गांगुली ने बताया कि उन्हें ये रोल काफी पसंद आया था