शत्रुघ्न सिन्हा से कैसे जहीर ने मांगा था सोनाक्षी का हाथ?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को सिविल मैरिज की थी

सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जहीर के बारे में पहली बार बताने पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा का कैसा रिएक्शन था

सोनाक्षी और जहीर दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे

सोनाक्षी कई बार इवेंट्स में हिंट कर चुकी थीं कि वह जल्द शादी करना चाहती है

साथ ही जहीर ने भी बताया है कि वह सोनाक्षी के पिता से हाथ मांगने गए तब क्या हुआ था

जहीर ने कहा उनके घर गया और मैं नर्वस था क्योंकि इससे पहले उनसे कभी आमने सामने बात नहीं हुई थी

हमने बात करनी शुरू की तो कई चीजों पर बातें हुईं और हम दोस्त जैसे बन गए

सोनाक्षी बताती है जब मैंने अपने पिता को
हमारे बारे में बताया तो मैं नर्वस थी


मैंने उनको बताया मेरी जिंदगी में जहीर नाम
का एक लड़का है वह बोले मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी