बस एक गलती के चलते बर्बाद हुआ इस टॉप एक्ट्रेस का अच्छा खासा करियर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक ऐसी गलती कर दी जिससे उनका फिल्मी करियर बर्बाद हो गया यह अभिनेत्री आज कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूर गुमनामी जिंदगी जी रही है हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कोएना मित्रा हैं कोएना ने रितेश देशमुख, फरदीन खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और श्रेयस तलपड़े जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है इन्हें आज भी अनिल कपूर की मुसाफिर के पॉपुलर आइटम नंबर के लिए जाना जाता है पॉपुलर होने के बावजूद कोएना अब ग्लैमर इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं दरअसल उन्होंने खुदको और सुंदर बनाने के चक्कर में फेस की प्लास्टिक सर्जरी ली थी लेकिन इस सर्जरी का असर उल्टा हो गया और उनका चेहरा सुंदर की बजाय लोगों को बदसूरत लगने लगा सर्जरी असफल होने से कोएना की जिंदगी पर बहुत बुरा असर पड़ा और एक्ट्रेस का फिल्मी करियर बर्बाद हो गया वहीं कोएना पर एक चेक बाउंस होने का केस भी चला था इस वजह से एक्ट्रेस को 6 महीने जेल की हवा खानी पड़ी थी साकी साकी' गर्ल के नाम से मशहूर कोएना ने अपने करियर में 12 फिल्मों में काम किया है आखिरी बार वे BB13 में दिखीं थीं