कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट ने मानेसर के ग्रैंड होटल में शादी की है यह होटल काफी लग्जरियस है और आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है अरावली की पहाड़ियों पर बने इस होटल का नाम आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस है 300 एकड़ में फैले इस खूबसूरत होटल से पहाड़ियों का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है होटल में 4 प्रेसिडेंशियल विला, 100 डीलक्स सुइट्स, बार और स्वीमिंग पुल है होटल के चारों तरफ ग्रीनरी है इस होटल में कपल की शादी करने के फैसले के पीछे खास वजह ये थी कि ये दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं इस होटल का एक सुईट का किराया 21,500 रुपए है लग्जरी कमरा और पूल साथ में लेना चाहते हैं तो एक रात का किराया 26,500 रुपए है कई लग्जरी सुविधाओं से लैस यह होटल दिल्ली से कुल 56 किमी दूर है