कृति खरबंदा ने हाल ही में खुद से जुड़ा एक वाकया बताया

कृति ने बताया कि एक्ट्रेस एक बार एक होटल में ठहरी थीं जब उनके साथ ये डरावनी घटना घटी

कृति ने बताया कि मैं अपनी एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के लिए आउटडोर थी

जिस होटल के कमरे में मैं ठहरी थी उस होटल में काम करने वाला एक लड़का था जिसने मेरे कमरे अपना कैमरा छोड़ दिया

मैं थकी कमरे में आई, लेकिन मेरी और मेरे स्टाफ की ये आदत है कि हम कमरे की पहले पूरा चेकिंग करते हैं

उस चेकिंग में हमने पाया कि वहां सेट टॉप बॉक्स के पीछे एक कैमरा छिपाया हुआ था

वो इतना जानकार नहीं लग रहा था, क्योंकि जिस तरह से उसने कैमरा छिपाया था वो बड़ा बुरा तरीका था

लेकिन ये घटना मेरे लिए काफी डरावनी थी

दिनभर की थकान से चूर आप होटल पहुंचते हो और वहीं ये होता है, ये खतरनाक है

फिलहाल कृति खरबंदा अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं